
Digambar Nagababa Prabh Darshan Hospital - Mant, Mathura
तुलसी वाटिका में आस-पास के गावों की गरीब जनता के लिए "दिगंबर नगबाबा प्रभ दर्शन हॉस्पिटल" बनाया जा रहा है जिसका संचालन पूर्णतया निशुल्क और जनसेवार्थ होगा। 100 पलंगो के इस प्रस्तावित अस्पताल में 24 घंटे एमेर्जेंसी वार्ड, सामान्य ओपीडी, आईसीयू, जच्चा-बच्चा केंद्र, नेत्र चिकित्सा विभाग, ऑपरेशन थिएटर, लेबोरेट्री, ब्लड-बैंक, एंबुलेंस आदि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तुलसी वाटिका में एलोपेथिक चिकित्सा के अतिरिक्त प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र एवं योगा केंद्र भी संचालित किए जाएँगे। स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं निशुल्क अथवा "लाभ रहित" न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।